PSL 2026: कौड़ियों के भाव बिकीं PSL की दो नई टीमें, अब आठ टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट, IPL के इन 5 प्लेयर्स की सैलरी से भी कम में हुई डील
PSL 2026: नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 से और बड़ी होने जा रही है। गुरुवार को हुई नीलामी में लीग में दो नई फ्रेंचाइजियों को शामिल किया गया, जिसके बाद अब PSL में कुल आठ टीमें खेलेंगी। हालांकि, नई टीमों की कीमत सामने आते ही क्रिकेट जगत में हैरानी और तुलना का दौर शुरू हो गया है।
PSL 2026: नीलामी में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी को अमेरिका स्थित एफकेएस ग्रुप ने करीब 1.75 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 55.57 करोड़ भारतीय रुपये) में खरीदा। वहीं सियालकोट की टीम ओजी डेवलपर्स के नाम रही, जिसने इसके लिए 1.85 अरब पाकिस्तानी रुपये यानी लगभग 58.38 करोड़ रुपये चुकाए। दोनों टीमों की कुल कीमत करीब 114-115 करोड़ रुपये बैठती है।
🚨 ICONIC MOMENT FOR HYDERABAD 🚨
- Hyderabad sold to FKS for 175cr. 🔥pic.twitter.com/hE60NR4Ash
PSL 2026: दिलचस्प बात यह है कि यह रकम IPL के कुछ स्टार खिलाड़ियों की एक सीजन की सैलरी के आसपास ही है। आईपीएल में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये, कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये, विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये और रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये मिलते हैं। इन पांचों खिलाड़ियों की कुल सैलरी जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा 116 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है, जो PSL की दोनों नई फ्रेंचाइजियों की कुल कीमत से भी अधिक है। इस तुलना IPL और PSL के बीच आर्थिक अंतर को साफ तौर समझा जा सकता है। जहां IPL में एक खिलाड़ी पर करोड़ों खर्च होते हैं, वहीं PSL में उतनी ही रकम में पूरी टीम खरीदी जा सकती है।
PSL 2026: इसके बावजूद PSL का विस्तार पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। नई टीमों के जुड़ने से मैचों की संख्या बढ़ेगी, नए शहरों को पहचान मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। PSL का आगामी सीजन 26 मार्च से आठ टीमों के साथ शुरू होगा, जबकि मुल्तान सुल्तान्स को इस बार PCB खुद संचालित करेगा और बाद में बिक्री के लिए रखा जाएगा।

