एमपी में उपचुनाव की तैयारी: मंत्री उदय प्रताप सिंह को बनाया प्रभारी,बीना की चिंता पर भोपाल में हो रहा चिंतन
सागर/भोपाल। मध्य प्रदेश की बिना विधानसभा में जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे हैं। उपचुनाव के बिगुल के बीच बीना को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। मांग को लेकर 49 दिन से बीना में क्रमिक धरना चल रहा है। उधर, खुरई को भी जिला बनाने की मांग है। इसके लिए मंगलवार को बंद का आह्वान किया गया था, जो टल गया। इस बीच भले ही विधायक निर्मला सप्रे ने इस्तीफा नहीं दिया हो, लेकिन भाजपा ने बीना उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में सीएम हाउस में बीना विधानसभा की कोर ग्रुप की बैठक हुई।
चर्चा के बाद मंत्री उदय प्रताप सिंह को बीना का चुनाव प्रभार नियुक्त किया गया। चुनाव संयोजक की जिमेदारी विधायक भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन को सौंपी गई। बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री हितानंद शर्मा समेत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जैन समेत अन्य नेता शामिल हुए।बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक में चुनिंदा व अपेक्षित जनप्रतिनिधियों व संगठन के लोग थे।
एक और बैठक में बीना, खुरई के पूर्व विधायक शामिल हुए। गौरतलब है कि बीना को जिला बनाने का मामला कई दिन से तूल पकड़े हुए है। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। अंतत: क्या निर्णय हुआ, इस पर बैठक में शामिल कोई भी सदस्य खुलकर नहीं बता रहा। बैठक में मुयमंत्री डॉ. यादव के चार सितंबर को बीना दौरे को लेेकर भी चर्चा हुई।