Breaking News
:

OYO Changed Check-In Rules: अगर आप भी है अनमैरिड, और गर्लफ्रेंड के साथ जाते है OYO, तो जरूर पढ़ें ये खबर, कंपनी ने चेक-इन नियमों में किया बदलाव

OYO implements a new check-in policy in Meerut, requiring unmarried couples to present proof of relationship. Hotels have the authority to accept or reject bookings based on local norms and sensitivities.

OYO Changed Check-In Rules: नई दिल्ली: OYO से जुडी बड़ी खबर समने आ रही है। दरसल OYO ने अपनी पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन नीति लागू की है, जो पहली बार मेरठ, उत्तर प्रदेश में लागू की जा रही है। इस नीति के तहत, अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना अनिवार्य होगा, चाहे उनकी बुकिंग ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। इसके अलावा, होटल को स्थानीय सामाजिक संवेदनाओं के आधार पर बुकिंग स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार भी होगा।


OYO Changed Check-In Rules: यह नीति मेरठ में नागरिक समाज समूहों और स्थानीय निवासियों से मिले फीडबैक के आधार पर लागू की गई है, और ओयो ने इसके प्रभाव का आकलन करने के बाद इसे अन्य शहरों में लागू करने का विचार किया है। ओयो नॉर्थ इंडिया के रीजन हेड पावस शर्मा ने कहा कि ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि व्यक्तिगत स्वतंत्रता का भी सम्मान किया जाता है।


इस नीति का उद्देश्य ओयो को एक सुरक्षित और परिवार-अनुकूल ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, और यह ग्राहकों के विश्वास और वफादारी को बढ़ावा देने के लिए एक लंबी अवधि की बुकिंग को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। इसके साथ ही ओयो ने अन्य पहलें भी शुरू की हैं, जैसे पुलिस और होटल पार्टनर्स के साथ सुरक्षित आतिथ्य सेमिनार आयोजित करना, अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करना और ओयो ब्रांड का गलत इस्तेमाल करने वाले अनधिकृत होटलों के खिलाफ कार्रवाई करना।


OYO Changed Check-In Rules: हालांकि भारत में अविवाहित जोड़ों को होटल में ठहरने के लिए किसी कानूनी रोक का प्रावधान नहीं है, लेकिन यह नीति स्थानीय सामाजिक संवेदनाओं और हितधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर बनाई गई है। इस कदम को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं, कुछ इसे सुरक्षा और विश्वास बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता के उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं। ओयो इस नीति को आगे बढ़ाने से पहले फीडबैक पर विचार करेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us