Operation Cyber Shield : शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन जॉब फ्रॉड का नेटवर्क ध्वस्त, 6 राज्यों से 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 22 Jan, 2026
ये आरोपी लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों-करोड़ों की ठगी को अंजाम दे रहे थे।
Operation Cyber Shield : रायपुर। साइबर ठगों के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा चलाए गए ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले 11 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों-करोड़ों की ठगी को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार ठगों के खिलाफ देशभर के 66 अलग-अलग थानों और साइबर सेल में प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र (5), उत्तर प्रदेश (2), तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा (1-1) से की गई है। जांच में बैंक खातों, मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल और वॉट्सएप चैट का गहन तकनीकी विश्लेषण किया गया।
लाखों की ठगी वाले बड़े मामले सामने आए- जांच के दौरान कई हाई-वैल्यू फ्रॉड केस उजागर हुए। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 89 लाख, 32 लाख, 26 लाख और 18 लाख रुपए की ठगी के साथ-साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 15 लाख रुपए हड़पने के मामले दर्ज हैं। इन मामलों में फर्जी बैंक खातों, प्रमोशनल मैसेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का खुलकर इस्तेमाल किया गया।
ऐसे काम करता था ठगी का नेटवर्क-
गिरोह के सदस्य अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर रहे थे— कोई फर्जी बैंक खाते खुलवाता था, कोई रकम को घुमाने (लेयरिंग) का काम करता था, कोई सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए लोगों को जाल में फंसाता था, तो कोई प्रमोशनल मैसेज और कॉल के जरिए शिकार तलाशता था, पुलिस ने बताया कि ठगी का पैसा कई खातों से होकर एक-दूसरे तक ट्रांसफर किया जाता था, ताकि असली मास्टरमाइंड तक पहुंचना मुश्किल हो।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची और भूमिका-
ओंकार बंगारी (27 वर्ष, पुणे, महाराष्ट्र) – विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से धोखाधड़ी की रकम अन्य आरोपियों तक पहुंचाना।
पवन शाखाराम बुरकुल (23 वर्ष, जालना, महाराष्ट्र) – कमीशन पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना।
रितेश बारहटे (गजानन नगर, नाशिक, महाराष्ट्र) – फर्जी कंपनी के बैंक खातों के माध्यम से रकम का ट्रांसफर।
साहिल महले (नाशिक, महाराष्ट्र) – फर्जी बैंक खाता खोलने में सहयोग।
युवराज आठवले (सोलापुर, महाराष्ट्र) – धोखाधड़ी के लिए फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना।
राजू शर्मा (सुजान कुशीनगर, उत्तर प्रदेश) – यूट्यूबर के रूप में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल और गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना।
आकाश बरनवाल (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – कमीशन लेकर फर्जी बैंक खाता खोलना।
डोंतामाला किशोर कुमार (हैदराबाद, तेलंगाना) – फर्जी कंपनी के बैंक खातों से रकम का घुमाव।
आनंद बड़ोनिया (ग्वालियर, मध्यप्रदेश) – शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड की योजनाबद्ध निष्पत्ति।
भवानी सिंह राजपूत (अजमेर, राजस्थान) – फर्जी बैंक खाता खोलने में सहयोग।
भागीरथी महतो (संदरगढ़, उड़ीसा) – फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना और गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना।
पुलिस की चेतावनी और अपील-
आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन जॉब या निवेश से जुड़े किसी भी लालच भरे ऑफर से पहले पूरी जांच करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ठगी की जानकारी तुरंत नजदीकी साइबर सेल या पुलिस को दें।

