Breaking News
:

Naxal News: बीजापुर में इनामी नक्सली कमांडर सहित 3 माओवादी गिरफ्तार, 5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

In a successful operation by security forces in Bijapur, three Maoists, including an awarded Naxal commander, were arrested from the Mirtur and Nelsonsar regions. The operation was part of a special mission against Naxals in Chhattisgarh.

Naxal News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर के मिरतुर और नेलसनार क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक इनामी नक्सली कमांडर भी शामिल है।


Naxal News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के मुताबिक, माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान मिरतुर पुलिस और छत्तीसगढ़ 15 ई बटालियन के जवान साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा ड्यूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान पाटलीगुड़ा पुलिया के पास पुलिस ने 24 वर्षीय सुरेश कारम को गिरफ्तार किया, जिसके पास 5 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री थी। सुरेश के साथ एक और नक्सली भी पकड़ा गया।


Naxal News: वहीं, दूसरी कार्रवाई में नेलसनार पुलिस ने सीएनएम कमांडर दशरथ हेमला को गिरफ्तार किया, जो 2019 में नगर सैनिक राजू राम गोंदे की हत्या में शामिल था। दशरथ पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गए तीनों नक्सली सीएनएम (छत्तीसगढ़ नक्सल माओवादी) के सदस्य और जनताना सरकार से जुड़े माओवादी बताए जा रहे हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us