भोपाल। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम में आरक्षण से जुड़ी बात को भाजपा ने सियासी मुद्दा बना लिया है, वह दिग्विजय सिंह पर आरोप लगा रही है कि वे एससी, एसटी का आरक्षण मुस्लिम को देना चाहते हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा में वीडी शर्मा को चैलेंज किया किया कि वे कहते हैं कि दिग्विजय सिंह आतंकियों के साथ हैं उन्होंने कथित रूप से एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। इस पर भी भाजपा हमलावर हो गई है।
मैं आतंकियों के साथ तो मुझ पर कार्रवाई क्यों नहीं करते वीडी शर्मा: दिग्विजय
छतरपुर में विगत माह हुई घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसके लिए पुलिस और प्रशासन के आचरण की न्यायिक जांच की मांग की है। सिंह ने यह बात इस मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के दौरे के बाद वहां की स्थिति को लेकर शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस दौरान जब उनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा उन्हें आतंकवादियों का हिमायती बताए जाने को लेकर सवाल किया तो सिंह ने कहा कि मुझे वीडी शर्मा के बयानों से काफी निराशा होती है, वह मुझ पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वीडी शर्मा बार-बार यह कहते हैं कि दिग्विजय सिंह आतंकियों के हिमायती है। केंद्र, राज्य से लेकर नगर निगम में भी उनकी सरकार है।
यह ट्रिपल इंजन सरकार मुझ पर कार्यवाही करे। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी अंग्रजों की फूट डालो और राज करो की तर्ज पर काम करती है। इनके लोग समाज के लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस हिटलर की तरह मुसलमानों को टारगेट कर रही है। दिग्विजय ने छतरपुर की घटना को लेकर कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग जो पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे, यदि उनका ज्ञापन ले लिया होता तो प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट सकता था।
लेकिन ज्ञापन न लेकर चार दिन बाद आने की बात कहना ही असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना आचरण है, जो प्रदशर्नकारियों को शांत करने की बजाए उत्तेजित कर सकता था और वह हुआ भी। इसलिए पुलिस और प्रशासन के इस आचरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए, साथ ही इस उपद्रव की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं ताकि अपराधी तत्वों की पहचान हो सके। उन्होंने इस संबंध में मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर भी आपत्ति जताई।
इस तरह की भाषा ठीक नहीं, अजा, अजजा के हक छीनना चाहते हैं दिग्विजय: वीडी शर्मा
दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैं तो उनका सम्मान करता हूं लेकिन जिस प्रकार की भाषा का उन्होंने उपयोग किया है वह ठीक नहीं, उनकी वरिष्ठता और वह जिस स्थान पर रहे हैं में ऐसा मानता हूं कि इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं हैं। शर्मा ने कहा कि जो आपने कहा उसके आधार पर अगर आप हमारे जनजाति और अनुसूचित जाति के भाई बहनों का हक छीनकर मुसलमान को देना चाहते हैं तो मुझे यह भाषा स्वीकार है।
दलित आदिवासी भाइयों के हक मुसलमान को देने के लिए आपका जो प्रयास हैं मैं आपके उस प्रयास को भी चैलेंज करता हूं। शर्मा ने कहा कि मैं ऐसे शब्दों का उपयोग तो नहीं करूंगा जिन छोटे और हल्के शब्दों का आपने उपयोग किया है लेकिन आपकी मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर आज भी आप मुसलमान के हक के लिए हमेशा से यह बात कहते रहे। आपके बड़े नेता भी कहते रहे आरक्षण में मुसलमान को आरक्षण देना या नहीं अनुसूचित जाति जनजाति के भाइयों का हक छीन लेना है तो अगर आप इसी को पौरूषत्व मानते हैं तो मैं इसे चैलेंज करता हूं।
उज्जैन की घटना पर राहुल और प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर शर्मा ने कांग्रेस के चरित्र को महिला विरोधी बताया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठ, भ्रम और गलत तथ्यों के आधार पर परसेप्शन बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने उज्जैन घटना को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर उनसे पूछा कि मुरली मोरवाल कांग्रेस का नेता है उसके बेटे ने कांग्रेस की नेत्री के साथ जो किया आज भी वह न्याय मांग रही है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह के बुरे दिन देखिए कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रसवार्ता करने की अनुमति नहीं मिली। बौखलाहट में सुर्खियां बटोरने के लिए शब्दों की मर्यादा भी तोड़ गए आतंकवादियों के पैरोकर मिस्टर बंटाघार