MP News : पेपर टालने के लिए छात्रों ने रची प्रिंसीपल की मौत की झूठी अफवाह, FIR दर्ज

MP News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित होलकर साइंस कॉलेज में दो छात्रों ने परीक्षा से बचने के लिए ऐसी शर्मनाक साजिश रची कि हर कोई हैरान रह गया। पेपर कैंसिल कराने के लिए इन छात्रों ने कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. अनामिका जैन की मौत की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि होलकर साइंस कॉलेज में BCA तृतीय सेमेस्टर के छात्र मयंक कछावा और हिमांशु जायसवाल ने कॉलेज के लेटरहेड की नकल कर एक फर्जी पत्र तैयार किया। इसमें लिखा गया कि प्रिंसीपल डॉ. अनामिका जैन के आकस्मिक निधन के कारण 15 और 16 अक्टूबर की CCE ऑनलाइन परीक्षाएं और कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस पत्र को 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसका मकसद सिर्फ परीक्षा टालना था।
फर्जी पत्र वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और कर्मचारी दहशत में प्रिंसीपल के घर पहुंचे, जहां पता चला कि डॉ. अनामिका जैन पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस सनसनीखेज साजिश का खुलासा होने पर प्रिंसीपल ने बुधवार रात भवरकुंआ थाने में दोनों छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।