MP News : RGPV गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक छात्रा ने की आत्महत्या, स्टाफ से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
- Rohit banchhor
- 22 Jan, 2026
पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सके।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के गर्ल्स हॉस्टल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां बीटेक प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक छात्रा की पहचान सव्या श्री, निवासी धार जिला, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले छात्रा का हॉस्टल स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद अचानक छात्रा द्वारा आत्मघाती कदम उठाने से हॉस्टल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
कमरे का दरवाजा खोलने पर छात्रा का शव फंदे से लटका मिला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस छात्रा के रूममेट्स और सहपाठियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सके।

