MP Crime : शौक पूरे करने के लिए करते थे डकैती, गर्लफ्रेंड और शराब पर उड़ाते थे लूट की रकम, 6 आरोपी गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 20 Jan, 2026
शराब पीने और गर्लफ्रेंड पर पैसे खर्च करने के लिए हाईवे पर राहगीरों को निशाना बना रहे थे।
MP Crime : रतलाम। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार दंपती से हुई डकैती का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अय्याशी के शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी शराब पीने और गर्लफ्रेंड पर पैसे खर्च करने के लिए हाईवे पर राहगीरों को निशाना बना रहे थे।
घटना 5 जनवरी 2026 की है, जब सांवलिया रूंडी निवासी राकेश मईड़ा अपनी पत्नी संगीता के साथ बाइक से एक्सप्रेस वे पर अवैध कट से घुसे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार 6 युवकों ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर आगे बाइक अड़ाकर दंपती को डरा-धमकाया और उनके पास से 23 हजार 900 रुपए नकद, मोबाइल फोन और चांदी की दो चूड़ियां लूट लीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डकैती की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। शिवगढ़ थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा जैन के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। लूटे गए मोबाइल की सिम सागोद रोड क्षेत्र में सक्रिय मिली, जिसकी कड़ी एक हॉस्टल छात्र तक पहुंची। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसे यह सिम सड़क पर पड़ी मिली थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
मामले में पुलिस ने आरोपी कैलाश (24) पिता लालू हाड़ा, निवासी ग्राम तलीनखेड़ा (बाजना) फतेहसिंह उर्फ फतिया (25) पिता शंभू मुनिया, निवासी पोटलिया (बांसवाड़ा), दिनेश उर्फ कालू (22) पिता लालू हाड़ा, निवासी ग्राम तलीनखेड़ा (बाजना), बाबूलाल उर्फ बबलू (20) पिता चकना चारेल, निवासी गढ़ीगमना (बाजना), सतीश (24) पिता कमजी कटारा, निवासी पोटलिया (बांसवाड़ा) लखन (20) पिता लालू हाड़ा, निवासी तलीनखेड़ा (बाजना) को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी बांगरोद क्षेत्र में तालाब की पाल पर झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे और वहीं से वारदात की योजना बनाते थे। एसपी अमित कुमार ने डीएसपी अनीशा जैन की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि लूटी गई रकम में से 6 हजार 350 रुपए ही बरामद हो सके, बाकी पैसे आरोपी शराब और गर्लफ्रेंड पर खर्च कर चुके थे।
आरोपियों में 2 शादीशुदा और 4 कुंवारे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, चांदी की चूड़ियां (कीमत करीब 6 हजार रुपए) और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

