London : ऊपर कोट-जैकेट, नीचे अंडरवियर… लंदन मेट्रो में दिखा हैरान करने वाला नजारा, टूरिस्ट ने ली सेल्फी
London : लंदन की अंडरग्राउंड मेट्रो में हाल ही में एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोग बिना पैंट पहने मेट्रो में सफर करते नजर आए। यात्री ऊपर से कोट, जैकेट, स्वेटर और मफलर में पूरी तरह ढके हुए थे, लेकिन नीचे उन्होंने ट्राउजर या पैंट की जगह सिर्फ अंडरवियर पहन रखी थी। यह कोई गलती या लापरवाही नहीं, बल्कि ‘नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड’ नाम का एक सालाना वैश्विक आयोजन था, जो हर साल सर्दियों में आयोजित किया जाता है।
इस अजीबोगरीब नजारे को देखकर मेट्रो में सफर कर रहे आम यात्री हैरान रह गए। कई टूरिस्ट इस दृश्य को देखकर हंसी नहीं रोक पाए, तो कई लोगों ने मौके की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के लिए यादगार पल कैद किए। कुछ यात्री तो प्रतिभागियों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। कार्यक्रम में शामिल लोग पहले लंदन के चाइनाटाउन में एकत्र हुए, इसके बाद पिकाडिली सर्कस अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचे और अलग-अलग ट्रेनों में सवार होकर शहर भर में घूमते रहे।
इस अनोखे आयोजन का मकसद किसी तरह का विरोध या प्रदर्शन नहीं, बल्कि सर्दियों के गंभीर और उदास माहौल में लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना है। आयोजन के आयोजक डेव सेल्किर्क के अनुसार, दुनिया भर में चल रही परेशानियों के बीच थोड़ा-सा मनोरंजन और खुशी बांटना भी जरूरी है। इस राइड में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं। वकील बेसिल लॉन्ग ने गुलाबी अंडरवियर पहनकर इस आयोजन में हिस्सा लिया और बताया कि उन्होंने इसे ऑनलाइन देखने के बाद इसमें शामिल होने का फैसला किया।
इस मजेदार परंपरा की शुरुआत साल 2002 में न्यूयॉर्क के कॉमेडियन चार्ली टॉड ने की थी। लंदन में इसका पहला आयोजन 2009 में हुआ था और तब से यह हर साल होता आ रहा है। आज यह अनोखा इवेंट बर्लिन, प्राग और वॉशिंगटन डीसी समेत दुनिया के कई बड़े शहरों में लोकप्रिय हो चुका है।

