Kolkata Blast : कचरे के ढेर में पड़ा लावारिस बैग में हुआ धमाका, एक घायल...
Kolkata Blast : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को दोपहर एक संदिग्ध बैग में हुए धमाके से इलाके में खलबली मच गई। यह घटना ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच हुई, जिसमें एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति घायल हो गया। उसे तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी दाहिनी कलाई पर गंभीर चोटें आई हैं।
Kolkata Blast : पुलिस के मुताबिक, धमाका करीब 1.45 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही ओसी तलतला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया और बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया। जिससे टीम ने घटनास्थल की जांच की और संदिग्ध बैग को नष्ट कर दिया। जांच के बाद यातायात को फिर से बहाल किया गया।
Kolkata Blast : घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका होते ही उन्होंने तेज आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां उन्होंने देखा कि एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति घायल पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, इस घटना में किसी और के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और पूरी घटना की जांच जारी है।