Khalistani Network Exposed: कनाडा के खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह का मददगार बलजीत सिंह मध्यप्रदेश के बड़वानी से गिरफ्तार

- VP B
- 19 Jul, 2024
एनआईए ने कहा है कि यह आतंकी गैंग व्यापारियों से जबरन वसूली से लेकर घातक हथियारों की आपूर्ति तक के काम में शामिल थी।
Khalistani Network Exposed: बड़वानी (मध्यप्रदेश)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के बड़वानी से कनाडा के खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा के मददगार बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने अपने बयान में कहा कि बल्ली पंजाब में खालिस्तानी आतंकी लांडा के एजेंटों को हथियार सप्लाई कर रहा था।
Khalistani Network Exposed: एनआईए ने कहा है कि यह आतंकी गैंग व्यापारियों से जबरन वसूली से लेकर घातक हथियारों की आपूर्ति तक के काम में शामिल थी। इन हथियारों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
Khalistani Network Exposed: एनआईए की जांच में पता चला है कि विभिन्न प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन भारत में बड़ी आतंकी साजिश कर रहे हैं। इसका उद्देश्य पंजाब सहित अन्य स्थानों पर हिंसा फैलाकर देश को अस्थिर करना है।
Khalistani Network Exposed: एनआईए ने इस मामले में लांडा के एक अन्य सहयोगी सतनाम सिंह सत्ता और खालिस्तानी आतंकवादी गुरप्रीत सिंह गोपी को भी गिरफ्तार किया है। बलजीत सिंह बल्ली ने ही सतनाम सिंह सत्ता को हथियार उपलब्ध कराए थे।
Khalistani network exposed: बता दें कि भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए लांडा और सत्ता कनाडा से सक्रिय हैं। बल्ली के पकड़े जाने के बाद बड़वानी में कुछ अन्य लोग भी एनआईए के निशाने पर हैं।