India's Got Talent Season 11 : ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में छत्तीसगढ़ की संगीत साधना का जलवा, ‘द रॉयल सिम्फनी एंड क्वायर’ ने जीता दिल
India's Got Talent Season 11 : रायपुर। भारत के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में इस बार छत्तीसगढ़ की प्रतिभा ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। शो में छत्तीसगढ़ से आए 20 सदस्यों के म्यूज़िकल ग्रुप ‘द रॉयल सिम्फनी एंड क्वायर’ ने अपनी शानदार और सधे हुए संगीत प्रदर्शन से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सीज़न में शो के जज के रूप में मलाइका अरोड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू और शान अपनी विशेषज्ञ राय और अनुभव के साथ प्रतिभागियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। ऐसे बड़े मंच पर ‘द रॉयल सिम्फनी एंड क्वायर’ की प्रस्तुति शो का प्रमुख आकर्षण बनकर उभरी है। ग्रुप की एकजुटता, सामूहिक गायन, सुरों की सटीक पकड़ और लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस ने हर किसी का ध्यान खींचा।
पूरी तरह छत्तीसगढ़ के कलाकारों से बना यह ग्रुप बीते कई वर्षों से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय है और शादी-विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों व विशेष आयोजनों में अपनी प्रस्तुतियों से पहचान बना चुका है। अब ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के मंच के जरिए यह ग्रुप अपनी कला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर रहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
‘द रॉयल सिम्फनी एंड क्वायर’ न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि अपने संगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी देशभर तक पहुंचा रहा है। यह ग्रुप इस बात का जीवंत उदाहरण है कि मेहनत, समर्पण और टीमवर्क से स्थानीय प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी अलग पहचान बना सकती हैं।
गौरतलब है कि ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ का प्रसारण सोनी पल चौनल पर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे किया जा रहा है, जहां दर्शक छत्तीसगढ़ के इस प्रतिभाशाली म्यूज़िकल ग्रुप की शानदार प्रस्तुतियां देख सकते हैं।

