IND vs BAN Day 3: बारिश ने फिर डाला खलल, बिना गेंद फेंके तीसरे दिन का खेल रद्द
- Ved Bhoi
- 29 Sep, 2024
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
IND vs BAN Day 3: कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन मैच में बारिश ने लगातार बाधा डाल रखी है। पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था, जबकि दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीँ आज रविवार को तीसरे दिन भी मैदान गिला होने के कारण खेल नहीं हो पाया, और बिना एक भी गेंद फेंके खेल रद्द कर दिया गया। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
IND vs BAN Day 3: पहले दिन का खेल: आकाश दीप और अश्विन को सफलता
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन पहले ही ओवर में जाकिर हसन (0) को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद आकाश दीप ने शदमान इस्लाम (24) को भी आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। तीसरे विकेट के लिए मोमिनुल हक (40*) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई, जिसे रविचंद्रन अश्विन ने शांतो को एलबीडब्ल्यू आउट कर तोड़ा।
IND vs BAN Day 3: बांग्लादेश ने बनाए 118/3
पहले दिन के खेल समाप्ति तक बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे। मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों में आकाश दीप ने अब तक दो विकेट हासिल किए हैं, जबकि अश्विन ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है।
बारिश ने डाला खेल में खलल
मैच का दूसरा दिन बारिश के चलते पूरी तरह धुल गया, और तीसरे दिन भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे के दिनों में मौसम साथ देगा या नहीं, क्योंकि सीरीज का यह दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।