Ind Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर 1-0 की बढ़त, कंगारुओं का घमंड टूटा...

Ind Vs Aus : पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने 16 साल बाद टेस्ट मैच जीतते हुए 295 रन से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली विदेशी टीम बन गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
Ind Vs Aus : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली। वहीं भारत ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 238 रन पर ढेर हो गई, और भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Ind Vs Aus : यह जीत इसलिए खास है क्योंकि भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेले। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
Ind Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया का घमंड टूटा-
2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला तोड़ने के बाद, भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी उनकी बादशाहत खत्म कर दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टेडियम में खेले गए चारों टेस्ट मैच जीते थे, लेकिन भारत ने पांचवें मैच में इतिहास रच दिया।