ED Raid: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी, पोर्न रैकेट से जुड़ा मामला

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में की गई है। राज कुंद्रा को जून 2021 में अश्लील फिल्मों के निर्माण और प्रसारण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कुंद्रा पर मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप
मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, राज कुंद्रा इस पूरे रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता थे। उन्हें दो महीने तक जेल में रहना पड़ा, लेकिन सितंबर 2021 से वह जमानत पर बाहर हैं। पुलिस ने आरोप लगाया कि कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के निर्माण से भारी मुनाफा कमा रहे थे और उन्होंने कानून को उल्लंघन करने के लिए पूरी योजना बनाई थी।
मामला
मुंबई पुलिस ने 4 फरवरी 2021 को इस मामले में शिकायत दर्ज की थी। एक लड़की ने मालवणी थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया कि कुछ लोग लड़कियों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट में एक बंगले पर छापेमारी की, जहां पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। इस छापेमारी के दौरान एक बॉलीवुड अभिनेत्री सहित 11 लोग गिरफ्तार हुए थे।
राज कुंद्रा के खिलाफ सबूत जुटाए गए थे
पुलिस को इस छापेमारी के दौरान राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। हालांकि, पुलिस ने पहले पुख्ता सबूत जुटाने का फैसला किया था। उनके पास पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, ऐप पर मौजूद अश्लील फिल्में और राज कुंद्रा के कारोबार से संबंधित विस्तृत दस्तावेज थे। इसके बाद ही राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी इस पूरे मामले की जांच में एक अहम कदम मानी जा रही है, और इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।