ED Raid in Bhupesh Baghel House: बघेल निवास पर ईडी की छापेमारी पर बोले सीएम विष्णुदेव साय- 5 साल की सरकार में तरह-तरह के हुए घोटाले, जांच कर रही सेंट्रल एजेंसियां

- Pradeep Sharma
- 10 Mar, 2025
ED Raid in Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर शराब घोटाला मामले में ED की छापेमारी पर विपक्ष के आरोपों पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है।
रायपुर। ED Raid in Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर शराब घोटाला मामले में ED की छापेमारी पर विपक्ष के आरोपों पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है। साय ने कहा कि 5 साल की सरकार में तरह-तरह के घोटाले हुए,उसकी जांच सेंट्रल एजेंसियां कर रही है। कई लोग जेल के अंदर भी हैं। ED सेंट्रल एजेंसी है, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर ED की टीम ने सोमवार तड़के छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: इनके अलावा पूर्व सीएम के करीबी सहयोगी बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयर हाउस कारोबारी के आवास ईडी की कार्यवाही जारी है। फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।