Deepotsav: रतलाम में नोटों से सजी माता महालक्ष्मी, करोड़ों रुपये के गहनों से हुआ श्रृंगार, दीपोत्सव पर अनोखी सजावट ने खींचा भक्तों का ध्यान

Deepotsav: रतलाम। इस दीपोत्सव पर शहर में भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। माणकचौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर और पहली बार कालिका माता मंदिर क्षेत्र स्थित श्री महालक्ष्मीनारायण मंदिर को नोटों की गड्डियों से सजाया गया है। एक, दो, पांच, दस, बीस, पचास, सौ, दो सौ और पांच सौ रुपये के नोटों से की गई यह सजावट भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
Deepotsav: माणकचौक मंदिर, जो पहले से ही आभूषणों की सजावट के लिए प्रसिद्ध रहा है, इस बार पूरी तरह नोटों से सजा है। मंदिर में कुबेर पोटली का वितरण भी शुरू हुआ है। सुरक्षा के लिए 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नकदी जमा करने वाले भक्तों की ऑनलाइन एंट्री की गई है। भक्तों को ई-मेल पर टोकन नंबर और ओटीपी के माध्यम से राशि जमा और वापसी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
Deepotsav: कालिका माता मंदिर क्षेत्र स्थित श्री महालक्ष्मीनारायण मंदिर को भी इस बार दीपोत्सव के लिए पहली बार धनलक्ष्मी रूपी नोटों से सजाया गया है। यहां भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नकदी दान दी है। पुजारियों ने भक्तों के आधार कार्ड की प्रति लेकर रसीद जारी की है। मंदिर में सुरक्षा के लिए 10 कैमरे और पुलिस बल तैनात किया गया है। दीपोत्सव तक दोनों मंदिरों की यह अनोखी सजावट भक्तों को धन और भक्ति का संगम दिखा रही है।