चिनाब ब्रिज पर चीन की टेढ़ी नजर, पाकिस्तान से करवा रहा जासूसी...

- Rohit banchhor
- 01 Nov, 2024
इस पुल के बनने से कश्मीर घाटी में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जो सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Chenab Bridge : नई दिल्ली। भारत की अभूतपूर्व तकनीकी उपलब्धियों और रणनीतिक परियोजनाओं से चीन की चिंता बढ़ने लगी है। इसी क्रम में, जम्मू-कश्मीर में स्थित चिनाब ब्रिज पर चीन ने अपनी टेढ़ी नजर डाल दी है। बता दें कि चीन की प्रेरणा से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस पुल की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार, चिनाब ब्रिज के बारे में संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी और चीनी खुफिया एजेंसियों के पास पहुंच चुकी हैं।
Chenab Bridge : क्यों है चिनाब ब्रिज भारत के लिए महत्वपूर्ण?
चिनाब ब्रिज रियासी और रामबन जिलों को जोड़ने वाला विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जिसकी ऊंचाई लगभग 359 मीटर (1,178 फीट) है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। इस ब्रिज का हाल ही में सफलतापूर्वक ट्रायल भी किया गया। भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी में संगलदान से रियासी तक करीब 46 किलोमीटर खंड पर पहली बार मेमू ट्रेन का परीक्षण कर इसे एक बड़ी सफलता में बदल दिया है।
Chenab Bridge : चिनाब ब्रिज न केवल कश्मीर को साल भर देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मददगार साबित होगा, बल्कि भारत को कश्मीर क्षेत्र में एक मजबूत रणनीतिक लाभ भी देगा। वर्तमान में, भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में यह क्षेत्र देश से कट जाता है। इस पुल के बनने से कश्मीर घाटी में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जो सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।