Breaking News
:

CGMSC Scam : ईओडब्ल्यू ने डायसिस इंडिया के मार्केटिंग हेड को किया गिरफ्तार

CGMSC Scam

CGMSC Scam : रायपुर। सीजीएमएससी घोटाला प्रकरण में डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नवी मुम्बई के मर्केटिंग हेड कुंजल शर्मा को ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 05/2025 (धारा 409, 467, 468, 471, 120 (बी) भा.द.वि. एवं धारा 13 (1) (ए) सहपठित 13 (2), 7 (सी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018) में ब्यूरो द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नवी मुम्बई के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा को दिनांक 21.01.2026 को गिरफ्तार किया गया है।


CGMSC Scam : विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि मेडिकल उपकरणों के रिएजेंट्स एवं कन्ज्यूमेबल्स के लिये डायसिस कंपनी ने निश्चित एम.आर.पी. तय किया है। आरोपी कुंजल शर्मा द्वारा मोक्षित कार्पोरेशन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कंपनी पॉलिसी को नजरअंदाज करते हुए शशांक चोपड़ा के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक रिएजेंट्स एवं कन्ज्यूमेबल्स के तय एम.आर.पी. से कहीं अधिक दर एवं शर्तें CGMSC को अनधिकृत रूप से डायसिस कंपनी की ओर से प्रेषित किया गया, जिसके कारण निविदा में CGMSC ने मोक्षित कार्पोरेशन के मनमाने दर को मान्य कर लिया।


CGMSC Scam : फलस्वरूप मोक्षित कॉर्पोरेशन द्वारा CGMSC को वास्तविक एमआरपी से तीन गुना तक अधिक कीमत पर रिएजेंट्स एवं कंज्यूमेबल्स की आपूर्ति कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए अनुचित भुगतान प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को आज विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.), रायपुर के समक्ष प्रस्तुत कर 27.01.2026 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us