CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान, जानें मौसम का हाल

- Pradeep Sharma
- 09 May, 2025
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर कुछ और दिनों तक बना रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक अंधड़ और बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर कुछ और दिनों तक बना रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक अंधड़ और बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
CG Weather Update: तीन दिन चलेगा बदले मौसम का असर
9 से 11 मई के बीच प्रदेश में मौसम का असर सबसे अधिक महसूस किया जाएगा। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, यह स्थिति गर्मी से कुछ राहत देने वाली होगी।
CG Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का असर दोबारा तेज हो सकता है। अनुमान है कि तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून तक दस्तक दे सकता है।