CG News : पिकनिक स्पॉट पर युवक पानी में डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे...

CG News : जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा ब्लॉक स्थित देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक दुखद घटना सामने आई है। जहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया एक युवक पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है और युवक की तलाश में जुट गई है।
CG News : बता दें कि पानी में डूबने वाला युवक बनारी गांव का निवासी है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए देवरी पिकनिक स्पॉट पर आया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोरों ने युवक को ढूंढने के लिए पानी में छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी बचाव कार्य में जुटा हुआ है।