CG News : हाथियों के कुचलने से युवक की मौत, नेशनल हाइवे को झुंड ने किया जाम

- Rohit banchhor
- 14 Oct, 2025
अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने और किसी भी परिस्थिति में उनसे भिड़ने से बचने की हिदायत दी गई है।
CG News : सरगुजा। जिले के लुंडरा वन परिक्षेत्र के ग्राम लाल माटी में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। हाथियों के दल ने ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास 19 वर्षीय युवक राजकुमार नाइक को कुचलकर मार डाला, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया। मृतक भोपाल का निवासी था और उसके परिजनों को वन विभाग ने तात्कालिक सहायता राशि 25,000 रुपये प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय लाल माटी में लगभग 25 हाथियों का दल मौजूद था। हाथियों का यह समूह नेशनल हाईवे 43 के पास भी देखा गया, जिससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। वन विभाग के अंबिकापुर रेंजर निखिल पैकरा और लुंडरा रेंज अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की चेतावनी दे रहे हैं।
वन विभाग और पुलिस की टीम हाथियों को खदेड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने और किसी भी परिस्थिति में उनसे भिड़ने से बचने की हिदायत दी गई है।