CG News : स्वर्गीय जगदीश प्रसाद राठी की स्मृति में शिक्षकों का किया गया सम्मान

- Rohit banchhor
- 05 Sep, 2024
CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिले के केशकाल नगर की प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान जगदीश मॉल के संचालक राजू राठी एवं नंद किशोर राठी
CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिले के केशकाल नगर की प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान जगदीश मॉल के संचालक राजू राठी एवं नंद किशोर राठी के द्वारा उनके दिवंगत पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद राठी की स्मृति में पिछले दो वर्षों से शिक्षक दिवस के दिन केशकाल विधानसभा के सम्मानित शिक्षकों के सम्मान का आयोजन पिछले दो सालों से किया जा रहा है।
CG News : इस वर्ष भी जगदीश मॉल में शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक रोहित पटेल, सर राजोरिया, सर सन नागेश्वर, श्यामा नेम का सम्मान जगदीश मॉल के ओनर राजू राठी एवं नंदू राठी के द्वारा एवं प्रतिष्ठान के समस्त कर्मचारियों के द्वारा किया गया। जगदीश मॉल के ओनर राजू राठी के प्रयास की समस्त नगर में सराहना की जा रही है।