CG News : पटाखों से भरा संदिग्ध ट्रक पकड़ाया ई-मेल धमकी के बाद शहर में मचा था हड़कंप
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में सतर्क हैं और मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
CG News : बिलासपुर। जिला न्यायालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिलासपुर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच तोरवा थाना क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर तमिलनाडु नंबर प्लेट (टीएन-52 पी-9783) वाला एक ट्रक संदिग्ध हालात में खड़ा पाया गया, जो पटाखों से भरा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक से पटाखों को कार्टून पिकअप वाहन में ट्रांसफर किया जा रहा था। गांव और रिहायशी इलाके के बीच बिना किसी सुरक्षा मानकों के खड़े इस ट्रक को देखकर स्थानीय लोग डर के मारे हड़कंप मचा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। क्षेत्र में जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
बता दें कि यह घटना 8 जनवरी को बिलासपुर और राजनांदगांव डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद हुई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में सतर्क हैं और मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

