Breaking News
:

CG News: आगामी महीने में 1500 करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का होगा शुभारंभ:अनुराग सिंहदेव

CG News

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की गुणवत्ता जागरूकता कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखे विचार

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद के आडिटोरियम में अपने सभी तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गुणवत्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में मंडल अपनी आवासीय योजनाओं में निरंतर गुणात्मक सुधार कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी महीने में मंडल 1500 करोड़ रुपये की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ करेगा।


अनुराग सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं हाउसिंग बोर्ड ने अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित डिजाइन, मानक प्रावधानों और विशिष्टताओं का पालन आवश्यक है। इसके लिए फील्ड स्टाफ का सतत पर्यवेक्षण और निरीक्षण जरूरी है। उन्होंने लंबे समय से रिक्त संपत्तियों के विक्रय के लिए लागू OTS-II योजना को मिले शानदार प्रतिसाद के लिए सभी को बधाई दी।


आयुक्त अवनीश कुमार शरण ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है "स्वयं का घर"। इसलिए मंडल को अपनी योजनाओं को जनभावनाओं के अनुरूप लागू करना चाहिए, ताकि हितग्राहियों को निर्माण संबंधी चिंताओं के बजाय संतुष्टि मिले। कार्यशाला में एनआईटी रायपुर के सिविल विभागाध्यक्ष डीके रामटेक्कर ने भवनों के एलिवेशन, सेक्शन, ड्राइंग और तकनीकी विशिष्टताओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अभियंताओं के प्रश्नों का समाधान भी किया। अपर आयुक्त हर्ष कुमार जोशी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।


कार्यशाला में अपर आयुक्त आरके राठौर और उपायुक्त विनोद कुमार गहरवार ने निविदा प्रपत्रों और अनुबंध शर्तों की जानकारी दी। अपर आयुक्त एचके वर्मा ने वर्कमेनशिप, लीकेज और सीपेज समस्याओं के निदान, निर्माण सामग्री के परीक्षण, जबकि अपर आयुक्त एसके भगत और पूनम अग्रवाल ने समय प्रबंधन और साइट चयन पर प्रस्तुति दी। मुख्य लेखा अधिकारी पीके सोनवानी ने वित्तीय प्रबंधन और बजट, तथा मुख्य संपदा अधिकारी सुनिल कुमार सिंह ने भवनों के आबंटन, कॉलोनी प्रबंधन और हितग्राहियों से संवाद पर जानकारी दी।


कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता (विद्युत) राकेश कुमार पटेल ने विद्युतीकरण कार्यों पर प्रस्तुति दी। कार्यशाला में अपर आयुक्त एमडी पनारिया, अजीत सिंह पटेल, उपायुक्त जीपी प्रजापति, एसके शर्मा, मंडल के सभी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और उप अभियंता उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us