CG News : एएम-एनएस इंडिया की पहल, 32 टॉपर छात्रों को किया साइकिल वितरण...
- Rohit banchhor
- 23 Aug, 2024
CG News : फकरे आलम, बैलाडीला-बचेली। एएम-एनएस इंडिया की ज्ञान ज्योति टॉपर्स अवार्ड पहल के तहत,
CG News : फकरे आलम, बैलाडीला-बचेली। एएम-एनएस इंडिया की ज्ञान ज्योति टॉपर्स अवार्ड पहल के तहत, पालनार में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और मिडिल स्कूल के 32 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को साइकिल का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
CG News : बता दें कि साइकिल वितरण समारोह का आयोजन पालनार के उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जहां एससी-एसटी दंतेवाड़ा के महासचिव, सरपंच पालनार, ब्लॉक सदस्य, अध्यक्ष एसएमसी, समेली, एएम-एनएस इंडिया के जनरल मैनेजर (किरंदुल), बीआरसी कुआकोंडा, सीएससी अधिकारियों, छात्रों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही।
CG News : ज्ञान ज्योति टॉपर्स अवार्ड का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित कर उन्हें भविष्य में उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना है। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
CG News : इस पहल से छात्रों का उत्साहवर्धन हुआ और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिली। एएम/एनएस इंडिया की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने और समाज के विकास में सहायक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।