CG News : दिनदहाड़े किराना दुकान संचालक से 2500 की ठगी, नकली नोट देकर हुआ फरार...

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2024
इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था,
CG News : धमतरी। जिले के फरसगांव में एक किराना दुकान संचालक, दयाराम मरकाम, को एक अज्ञात बदमाश ने 2500 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने दुकान पर आकर 500-500 रुपये के खुल्ले की मांग की और उसे नकली नोट थमा कर मौके से फरार हो गया।
CG News : पीड़ित ने बताया कि सुबह एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और पहले 3000 रूपए का खुल्ला मांगा। जब उसने मना किया, तो बदमाश 2500 का खुल्ला मांगने लगा। खुल्ले के बदले में जब उसने पैसे लौटाने की कोशिश की, तो नोटों को छांटने का नाटक करने लगा।
CG News : इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था, लेकिन दुकान संचालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही दयाराम को नोटों के नकली होने का पता चला, तब तक बदमाश फरार हो चुका था। इस मामले ने ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपाने वाले अपराधियों की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।