CG News : पिता-पुत्र की हत्या और रेंजर पर हमला करने वाले नर भालू का मिला शव, वन विभाग जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 28 Jan, 2025
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि भालू की मौत कैसे हुई।
CG News : कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में बीते दिनों पिता-पुत्र को जान से मारने वाले नर भालू का शव वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर बरामद किया है। मृत भालू की उम्र लगभग 6 वर्ष बताई जा रही है। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि भालू की मौत कैसे हुई।
CG News : बता दें कि यह घटना 18 जनवरी को हुई थी, जब भालू ने डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में पिता-पुत्र और एक डेप्युटी रेंजर पर हमला किया था। हमले के बाद से वन विभाग की टीम लगातार भालू की लोकेशन का पता लगाने के लिए सक्रिय थी। टीम की मेहनत का परिणाम अब सामने आया है, जब उन्होंने घटनास्थल के पास भालू के शव को देखा और उसे बरामद कर लिया। वन विभाग ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि भालू की मौत किस कारण हुई। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि हमले के दौरान हुई चोटों के कारण भालू की मौत हो सकती है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।