CG News : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में एसीबी की दबिश, ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 08 Jan, 2026
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
CG News : जशपुर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान सहायक ग्रेड-02 (लिपिक) गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी लिपिक पर विभाग में कार्यरत एक भृत्य से ट्रांसफर कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और भृत्य से 40 हजार रुपये लेते समय आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह इसी काम के बदले 30 हजार रुपये वसूल चुका था।
मामले में यह भी सामने आया है कि जब भृत्य शेष रकम देने में असमर्थ हुआ, तो आरोपी ने दबाव बनाते हुए उसकी पल्सर बाइक जबरन अपने पास रख ली। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने पूरे प्रकरण की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की। छापे के दौरान एसीबी टीम ने कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह की अवैध वसूली में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी तो शामिल नहीं हैं। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

