CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, लूट की लालच में महिला की हत्या कर जंगल में जलाया शव, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime : महासमुंद। उलट कोडार डेम के सागौन जंगल में जली हुई महिला की लाश मिलने का रहस्य आखिरकार सुलझ गया। महासमुंद पुलिस ने करीब एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर इस अंधे कत्ल से पर्दा उठा दिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने लूट के लालच में महिला की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया था।
यह सनसनीखेज मामला 02 अप्रैल 2025 का है, जब तुमगांव थाना क्षेत्र में जंगल के भीतर एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत जला शव मिला था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और डीएनए टेस्ट के जरिए मृतिका की पहचान सुनीता रजक (55 वर्ष), निवासी धमतरी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि सुनीता अपनी बड़ी बहन के यहां पटेवा मड़ई मेला देखने आई थी।
30 जनवरी 2025 को महासमुंद जाने के लिए उसने एक अज्ञात युवक से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ली थी, जिसके बाद वह कभी घर नहीं लौटी। इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी। लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने सूरज ध्रुव निवासी ग्राम खुंटेरी, थाना खल्लारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी कबूल कर ली।
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और दिसंबर 2024 में ही रिहा हुआ था। आरोपी ने बताया कि उसने महिला को महासमुंद छोड़ने का झांसा देकर पहले कोडार डेम घुमाया, फिर काम और साथ रखने का भरोसा देकर एक बंद मकान में रखा। जब महिला ने घर जाने की जिद की, तो आरोपी ने उसे जंगल ले जाकर साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने महिला के सोने-चांदी के गहने लूटे और शव पर लकड़ियां-पत्ते डालकर आग लगा दी। मृतिका का बैग, सैंडल और दवाइयां भी अलग जगह जलाकर नष्ट कर दीं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने-चांदी के गहने और वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

