CG bus accident: जशपुर में कुत्ते को बचाने पलटी यात्री बस, 1 महिला गंभीर, कुत्ते की मौत, बैलेंस बिगड़ने से हादसा
- Pradeep Sharma
- 18 Jan, 2026
CG bus accident: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार सुबह माटीपहाड़ छर्रा से जशपुर की ओर जा रही बालाजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई।
CG bus accident: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार सुबह माटीपहाड़ छर्रा से जशपुर की ओर जा रही बालाजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र के बागमुड़ा गांव के पास की है।
CG bus accident: बताया जा रहा है कि कुत्ते को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, माटीपहाड़ छर्रा से जशपुर की ओर जा रही बालाजी यात्री बस सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
CG bus accident: सामने कुत्ता देख बस का बैलेंस बिगड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक सड़क पर आए एक कुत्ते को बचाने के लिए चालक ने तेज मोड़ लिया। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस दुर्घटना में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां अधिकांश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

