CG Accident : प्रदेश में रविवार रहा हादसों का दिन, अलग-अलग घटनाओं में गई 6 की जान...

CG Accident : रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए सड़क हादसों में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हादसे रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर, बालोद और दुर्ग जिलों में हुए।
CG Accident : जशपुर में ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा-
आज सुबह जशपुर जिले के मटासी गांव में एक दुखद सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident : रायगढ़ से जशपुर जा रही बस से महिला यात्री की मौत-
रायगढ़ से जशपुर की ओर जा रही एक यात्री बस आज सुबह करीब 8 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जब वह बस के चक्के के नीचे आ गई। वहीं, अन्य यात्री घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।
CG Accident : बिलासपुर में अज्ञात वाहन ने महिला को कुचला-
बिलासपुर जिले में तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदन गांव में एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वाहन की तलाश कर रही है।
CG Accident : बालोद में ट्रैक्टर-ट्रॉली से व्यक्ति की मौत-
बालोद जिले के मुड़गहन गांव में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबने से मौत हो गई। मृतक हेमलाल साहू लकड़ी ठेकेदार के पास काम कर रहा था। हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक इंजन से गिर पड़ा, और वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident : दुर्ग में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो की मौत-
दुर्ग जिले के मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक अमित ताम्रकार (30 साल) और उसके साथी आदित्य कसेर (33 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया है। कार में आग लग गई थी, और आग इतनी भीषण थी कि पेड़ भी जलकर खाक हो गया।
CG Accident : हादसों के बाद राज्य में शोक का माहौल-
इन दर्दनाक घटनाओं के बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में शोक की लहर है। मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है, और घायलों के स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।