Automobile Sales : माह फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी ने बनाई बढ़त, टाटा मोटर्स को नुकसान...

- Rohit banchhor
- 01 Mar, 2025
फरवरी 2025 का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिश्रित प्रदर्शन वाला रहा।
Automobile Sales : बिजनेस डेस्क। फरवरी 2025 का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिश्रित प्रदर्शन वाला रहा। जहां कुछ कंपनियों ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की, वहीं कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया।
Automobile Sales : मारुति सुजुकी की मामूली बढ़त-
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में 1,99,400 यूनिट वाहनों की बिक्री की, जो फरवरी 2024 में बेची गई 1,97,471 यूनिट से थोड़ा अधिक है।
घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री- 1,60,791 यूनिट (फरवरी 2024 में 1,60,271 यूनिट)
छोटी कारों (ऑल्टो, एस-प्रेसो) की बिक्री- 14,782 यूनिट से घटकर 10,226 यूनिट
कॉम्पैक्ट कारों (बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट आदि) की बिक्री- 71,627 यूनिट से बढ़कर 72,942 यूनिट
यूटिलिटी वाहनों (ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा आदि) की बिक्री- 61,234 यूनिट से बढ़कर 65,033 यूनिट
निर्यात- 28,927 यूनिट से घटकर 25,021 यूनिट
Automobile Sales : हुंडई की बिक्री 3 प्रतिशत घटी-
हुंडई मोटर इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 58,727 यूनिट रह गई (फरवरी 2024 में 60,501 यूनिट)।
घरेलू बाजार में बिक्री- 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 50,201 यूनिट से घटकर 47,727 यूनिट
निर्यात- 10,300 यूनिट से बढ़कर 11,000 यूनिट
Automobile Sales : ओला इलेक्ट्रिक की मजबूत पकड़-
ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जिससे उसने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी लीडरशिप पोजीशन बनाए रखी।
Automobile Sales : टाटा मोटर्स को 8 प्रतिशत का नुकसान- टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 8 प्रतिशत घटकर 79,344 यूनिट रही (फरवरी 2024 में 86,406 यूनिट)।
Automobile Sales : अन्य कंपनियों का प्रदर्शन-
महिंद्रा एंड महिंद्रा- फरवरी में कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 62,000 यूनिट रही।
हीरो मोटोकॉर्प- दोपहिया वाहनों की बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
Automobile Sales : विश्लेषण-
फरवरी 2025 में ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रदर्शन मिश्रित रहा। जहां मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने बिक्री में वृद्धि दर्ज की, वहीं हुंडई और टाटा मोटर्स को गिरावट का सामना करना पड़ा। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।
Automobile Sales : आगे की राह-
ऑटोमोबाइल कंपनियों को बाजार की मांग और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुसार अपनी रणनीति बनानी होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियों को इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की आवश्यकता है।