Accident: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर
- Pradeep Sharma
- 19 Jan, 2026
Accident: बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के थाना लवन क्षेत्र के ग्राम डोंगरीडीह के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
Accident: बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के थाना लवन क्षेत्र के ग्राम डोंगरीडीह के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Accident: जानकारी के अनुसार ट्रक घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा हुआ था और कसडोल की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम डोंगरीडीह के पास अचानक बाइक और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident: वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में कसडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना लवन पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

