Breaking News
:

Baloch rebels: पाकिस्तान के मिलिट्री कैंप पर 1 घंटे में 8 अटैक, 18 सैनिकों की मौत, बलूच विद्रोहियों ने लिया जिम्मा

Baloch rebels : इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने ऑपरेशन ‘बाम’ के तहत एक घंटे के भीतर 8 स्थानों पर हमले किए गए। खारन जिले के लत्ताद में फ्रंटियर कोर की एक चौकी को निशाना बनाया गया। वहीं, दश्त इलाके में नाकाबंदी के दौरान

Baloch rebels : इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने ऑपरेशन ‘बाम’ के तहत एक घंटे के भीतर 8 स्थानों पर हमले किए गए। खारन जिले के लत्ताद में फ्रंटियर कोर की एक चौकी को निशाना बनाया गया। वहीं, दश्त इलाके में नाकाबंदी के दौरान सचिवालय की बस पर फायरिंग की गई। केच जिले के टम्प क्षेत्र में तीसरा हमला हुआ, जहां बलूच उग्रवादियों ने बलिचा, मीराबाद, ज़मरान बाजार, रोडबन और बुस्ट इलाकों में अचानक नाकाबंदी कर दी और हमला बोला।


पाकिस्तानी सेना का कैंप बना निशाना


नाकाबंदी के ज़रिए पाकिस्तानी सरकार को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। चौथा हमला डोलेजी के झाओ क्षेत्र में हुआ, जहां बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के एक कैंप को निशाना बनाया। यह मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली। पांचवां हमला क्वेटा के किरानी रोड पर स्थित हज़ारा टाउन के नजदीक हुआ, जहां हथियारबंद हमलावरों ने एक सुरक्षा चौकी पर धावा बोला।


छठी घटना टम्प गोमाज़ी में घटी, जहां शाम के वक़्त बंदूकधारियों ने एक और सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। सातवां हमला खारन के जंगलों में स्थित सोपाक क्रॉस इलाके में हुआ, जहां बलूच लड़ाकों ने एक लंबी नाकाबंदी को अंजाम दिया। आठवां हमला दलबंदिन में हुआ, जहां गैस से लदे बोज़र ट्रकों को निशाना बनाया गया।


हर दिन हो रहे हैं हमले


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जनवरी से जून 2025 से अब तक कुल 284 हमले किए हैं। इनमें 9 विशेष ऑपरेशन, 3 आत्मघाती हमले और 121 बम या IED धमाके शामिल हैं। इन हमलों में BLA का दावा है कि अब तक 668 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। संगठन ने बलूचिस्तान के 45 रणनीतिक ठिकानों पर कब्जा करने का भी दावा किया है, जिनमें कालात जिले का मंगोचर शहर भी शामिल है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us