Create your Account
इधर वक्फ बिल पर संसद में बहस जारी, उधर यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द, हाई अलर्ट पर जवान, कई जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च


- Pradeep Sharma
- 02 Apr, 2025
। waqf-bill-debate-parliament: लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर बहस शुरु चुकी है लेकिन, पहले यूपी में कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं। डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी
लखनऊ। waqf-bill-debate-parliament: लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर बहस शुरु चुकी है लेकिन, पहले यूपी में कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं। डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी पर जा चुके है। वे ड्यूटी पर तत्काल वापस लौट आएं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टियां दी जाएंगी। पुलिस जवानों को हाई अलर्ट किया गया है।
waqf-bill-debate-parliament: प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुराने लखनऊ में सतखंडा, रूमी गेट, चौक समेत कई स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरएएफ, एसएसबी, पीएसी ने रूट मार्च किया है।
waqf-bill-debate-parliament: यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी आदेश में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश की कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जाती है। यूपी पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कर्मचारि तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के अवकाश निरस्त किए जाते हैं।
waqf-bill-debate-parliament: सभी अधिकारी एवं कार्मिक जो अवकाश पर रवाना हो चुके हैं, वे सभी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर अविलम्ब उपस्थित हो जाएं। विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृछ किए जाएंगे। डीजीपी कार्यालय ने यह आदेश सभी अधिकारियों को भेज दिया। इससे पहले महाकुंभ के दौरान भी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई थीं।
Related Posts
More News:
- 1. Accident: दुर्ग से प्रयागराज जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल, शहडोल के असवारी तिराहे के पास हुआ हादसा
- 2. ACB Raid : एसीबी की कार्रवाई, बिजली विभाग के सहायक अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...
- 3. bharatmala-project-scam-भारतमाला-प्रोजेक्ट-में-acb-eow-की-कार्रवाई-प्रदेश-के-20-ठिकानों-पर-छापेमारी
- 4. Durg Rape-Murder Case: दुर्ग में मासूम के साथ रेप-हत्या: कांग्रेस टीम ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, SIT जांच में जुटी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.