UP News : कुएं ने निगली तीन जिंदगियां, जहरीली गैस की चपेट में आए तीन भाई, एक-एक कर मौत के मुंह में समाए

- Rohit banchhor
- 10 Aug, 2025
तीनों भाई ट्यूबवेल के पंपिंग सेट का पट्टा ठीक करने के लिए कुएं में उतरे थे।
UP News : बिजनौर। ग्राम सरकथल में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। तीन भाइयों छत्रपाल सिंह 25 वर्ष, कशिश उर्फ छोटू और उनके चचेरे भाई हिमांशु की जहरीली गैस की चपेट में आने से कुएं में दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ, जब तीनों भाई ट्यूबवेल के पंपिंग सेट का पट्टा ठीक करने के लिए कुएं में उतरे थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार को छत्रपाल सिंह अपने भाई कशिश और चचेरे भाई हिमांशु के साथ ट्यूबवेल पर पहुंचे थे। ट्यूबवेल की मोटर कुएं के ऊपर थी, जबकि पंप 20 फीट गहरे कुएं में नीचे था। पंप का पट्टा उतर जाने के कारण छत्रपाल उसे ठीक करने के लिए कुएं में उतरा। कुएं में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आने से वह दम घुटने के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा। छत्रपाल को बचाने के लिए पहले हिमांशु और फिर कशिश कुएं में उतरे, लेकिन दोनों भी जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए।
मौके पर मौजूद धर्मवीर सिंह ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए। गांव के ही चेतन ने साहस दिखाते हुए अपने मुंह पर भीगा कपड़ा बांधकर कुएं में उतरकर तीनों को रस्सी से बांधा। ग्रामीणों ने मिलकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। तीनों भाइयों को तुरंत नूरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। तीनों भाइयों की एक साथ मौत से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।