दिवाली के दौरान दर्दनाक हादसा, गिलास में पटाखा रखकर फोड़ा, हुई मासूम की मौत...
- Rohit banchhor
- 03 Nov, 2024
कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में दिवाली के जश्न के दौरान पटाखेबाजी में एक दुखद हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की जान चली गई।
UP News : कानपुर। कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में दिवाली के जश्न के दौरान पटाखेबाजी में एक दुखद हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब अधिक आवाज के लिए सुतली बम के ऊपर गिलास रखकर पटाखा जलाया गया। धमाके के बाद गिलास के टुकड़े हवा में बिखर गए, और पास खड़े आर्यन नाम के बच्चे के गले में जा लगी। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
UP News : इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। दिवाली के जश्न के बीच अचानक हुई इस दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, पटाखे फोड़ते समय जब गिलास फूटा, तो आर्यन के गले में गहरी चोट आई, और खून बहने लगा। लोग तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
UP News : घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि परिवार ने जिन लोगों पर शक जताया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
UP News : फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गिलास के टुकड़े इकट्ठा किए हैं, और उनकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की तहरीर के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।