यहां होंगी 1 लाख खाली पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

भोपाल। प्रदेश में 1 लाख पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत ऊर्जा विभाग ने कर दी है। विभाग ने एमपी ऑनलाइन के जरिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। यह भर्ती प्रक्रिया पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण के माध्यम से की जा रही है। जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, वन विभाग सहित अन्य विभागों के खाली पदों पर भी भर्ती शुरू की जाएगी।
ऊर्जा विभाग के अधीन जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी और तीनों वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेशस्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से खाली पदों की जानकारी मांगी है। स्कूल शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा खाली पद हैं। यहां 24 हजार से ज्यादा खाली पदों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसके अलावा उच्चशिक्षा विभाग में 6 हजार से ज्यादा और तकनीकी शिक्षा विभाग और वन विभाग में 8 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।