Singer B Praak-Lawrence Bishnoi Gang: सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगे 10 करोड़ की फिरौती
Singer B Praak-Lawrence Bishnoi Gang: नई दिल्ली: बॉलीवुड और पंजाबी संगीत जगत के मशहूर गायक बी प्राक को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। गैंग ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है, वरना 'मिट्टी में मिला देने' की चेतावनी दी गई है। यह धमकी बी प्राक के दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर को विदेशी नंबरों से कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए भेजी गई। कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है।
Singer B Praak-Lawrence Bishnoi Gang: जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को दिलनूर को दो मिस्ड कॉल आए, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। अगले दिन, 6 जनवरी की दोपहर को एक और कॉल आया। दिलनूर ने फोन उठाया, लेकिन बात संदिग्ध लगने पर काट दिया। इसके तुरंत बाद वॉइस मैसेज आया: "हेलो... आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है... मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे।"
Singer B Praak-Lawrence Bishnoi Gang: दिलनूर ने तुरंत मोहाली एसएसपी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बी प्राक के हिट गाने जैसे 'तेरी मिट्टी' ने उन्हें स्टार बनाया है। यह घटना गैंग की पुरानी रणनीति से मिलती-जुलती है, जहां पहले धमकी फिर हमला होता है। हाल ही में दिल्ली में रोहिणी, पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में ऐसी वारदातें हुईं, जहां पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस धमकी से इंडस्ट्री में दहशत फैल गई है।

