Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 313.02 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

Share Market: मुंबई: भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर सकारात्मक चर्चा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। निवेशकों ने आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी की। बीएसई सेंसेक्स 313.02 अंक (0.38%) चढ़कर 82,693.71 और एनएसई निफ्टी 91.15 अंक (0.36%) बढ़कर 25,330.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन में 82,741.95 तक पहुंचा।
Share Market: सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, ट्रेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि बजाज फिनसर्व, टाइटन, आईटीसी और टाटा स्टील में गिरावट रही। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी दल के साथ व्यापार समझौते पर सकारात्मक बातचीत हुई, जिसे शीघ्र पूरा करने पर सहमति बनी। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.58% गिरकर 68.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 308.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे सेंसेक्स 594.95 अंक और निफ्टी 169.90 अंक चढ़ा।