Share Market: लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 314 अंक और निफ्टी 94 अंक टूटा
Share Market: मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। मीडिया और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 313.70 अंक (0.36%) टूटकर 84,587.01 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में यह 84,536.73 के निचले स्तर तक चला गया। इसी तरह निफ्टी भी 93.91 अंक (0.36%) गिरकर 25,865.60 पर पहुंच गया। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 3% और ट्रेंट में 2% की गिरावट रही।
Share Market: विदेशी फंडों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी ने बाजार की धारणा को कमजोर किया। अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे टूटकर 89.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 89.27 तक फिसल गया।
Share Market: सेंसेक्स के मुख्य शेयरों में टाटा मोटर्स पीवी, ट्रेंट, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टाटा स्टील और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में बढ़त रही।
Share Market: विश्लेषकों के अनुसार, मासिक डेरिवेटिव एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है। एफआईआई की लगातार बिकवाली और एफओएमसी बैठक से जुड़े अनिश्चित संकेतों के कारण निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है।
Share Market: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया। एशियाई सूचकांक सकारात्मक रहे, जबकि यूरोपीय बाजारों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.69% गिरकर 62.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो भारतीय बाजार के लिए राहत का संकेत है।

