Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे

Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 345.80 अंक (0.41%) टूटकर 83,190.28 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 120.85 अंक (0.47%) की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन जल्द ही बिकवाली हावी हो गई, जिससे बाजार लाल निशान में चला गया।
सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि केवल 8 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई। निफ्टी 50 की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे, और 12 में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी के शेयर 1.36% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि भारती एयरटेल 2.63% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।
बढ़त वाली कंपनियों में टाटा स्टील (1.01%), बजाज फाइनेंस (0.69%), बजाज फिनसर्व (0.66%), टाटा मोटर्स (0.41%) और टीसीएस (0.38%) शामिल रहे। वहीं, एशियन पेंट्स (1.92%), बीईएल (1.05%), टेक महिंद्रा (0.94%), इंफोसिस (0.82%) और एचसीएल टेक (0.74%) जैसे शेयरों में गिरावट रही।