Share Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद

Share Market: मुंबई: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग अपरिवर्तित बंद हुए। अमेरिकी टैरिफ की 9 जुलाई की समयसीमा से पहले निवेशकों की सतर्कता, एशियाई बाजारों में कमजोरी और विदेशी फंडों की निकासी ने बाजार की चाल को प्रभावित किया। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 48 पैसे टूटकर 85.88 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक या 0.01% चढ़कर 83,442.50 अंक पर पहुंचा। दिन के दौरान यह 83,516.82 के उच्चतम और 83,262.23 के निम्नतम स्तर पर रहा। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 0.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,461.30 अंक पर स्थिर रहा।
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के विश्लेषक सुन्दर केवट ने बताया कि बाजार पूरे सत्र में सीमित दायरे में रहा। निफ्टी 25,450 पर खुला और 25,407 के निम्नतम व 25,489 के उच्चतम स्तर को छुआ। निवेशकों ने आक्रामक रुख से परहेज किया, जिससे सूचकांक स्थिर रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, एशियन पेंट्स और आईटीसी ने बढ़त हासिल की। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इटरनल के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।