Breaking News
:

SDM Suspended : ओपेरा के नाम पर न्यूड डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, कमिश्नर ने किया निलंबित

SDM Suspended

मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है।

SDM Suspended  : गरियाबंद। उरमाल गांव में हुए अश्लील डांस मामले ने आखिरकार प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। नियमों को ताक पर रखकर दिए गए आयोजन की अनुमति और खुद कार्यक्रम में मौजूद रहने की पुष्टि के बाद कमिश्नर महादेव कांवरे ने मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है।


देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल में 6 दिवसीय ओपेरा आयोजन की अनुमति “मनोरंजन” के नाम पर ली गई थी, लेकिन तीसरे ही दिन मंच पर खुलेआम अश्लीलता परोसी जाने लगी। आयोजन के प्रचार में ‘ओडिशा की सनी लियोनी’ का नाम उछालकर अश्लील वीडियो जारी किए गए, जिससे 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी।


मामला तब और गंभीर हो गया जब 9 जनवरी की रात खुद एसडीएम तुलसी दास मरकाम इस आयोजन को देखने पहुंच गए। आयोजकों ने उनके लिए वीआईपी सीट आरक्षित कर रखी थी। रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक मंच पर अर्धनग्न डांस चलता रहा। पंडाल में अफसर, पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधि खुलेआम नोट उड़ाते और अश्लील डांस का आनंद लेते नजर आए।


10 जनवरी को कार्यक्रम के वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी और दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया। हालांकि, शुरुआती दौर में आयोजन की अनुमति देने वाले एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की खूब किरकिरी हुई।


अब जांच में यह साफ हो गया कि एसडीएम ने नियमों के खिलाफ अश्लील डांस कार्यक्रम को अनुमति दी थी और खुद भी आयोजन में शामिल रहे। इसके बाद कमिश्नर महादेव कांवरे ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us