Raipur City News : रूम हीटर बना काल, बाहर से बंद घर में जिंदा जल गया बुजुर्ग, पुलिस जांच में जुटी
Raipur City News : रायपुर। राजधानी के टाटीबंद इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बंद घर में लगी भीषण आग ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान बुजुर्ग अंदर फंसे रहे और मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन घर का दरवाजा बाहर से ताले में बंद होने के कारण कोई उन्हें बचा नहीं सका।
मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता (70 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे घर में अकेले थे। उनका बेटा रोज़मर्रा का सामान लेने बाहर गया था और घर पर ताला लगाकर चला गया। इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। जब तक बेटा वापस लौटा, तब तक सबकुछ राख हो चुका था और बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
आग लगते ही बुजुर्ग की आवाज़ सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन ताला नहीं टूट सका। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, बावजूद इसके दमकल की टीम करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन जान बचाई नहीं जा सकी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि रूम हीटर से शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग के कारण आग लगी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

