Raipur City News : तमिलनाडू त्रिची गिरोह को रायपुर पुलिस ने दबोचा, चोरी कर रेलवे स्टेशन में फरमाते थे आराम
- Rohit banchhor
- 17 Jan, 2026
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आराम फरमाते थे और बिना टिकट ट्रेन से सफर कर पुलिस को चकमा देते थे।
Raipur City News : रायपुर। देशभर में घूम-घूमकर लग्जरी कारों को निशाना बनाने वाला तमिलनाडु के त्रिची का शातिर चोरी गिरोह आखिरकार रायपुर पुलिस के शिकंजे में आ गया। चोरी करने के बाद आरोपी होटलों में नहीं, बल्कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आराम फरमाते थे और बिना टिकट ट्रेन से सफर कर पुलिस को चकमा देते थे।
12 जनवरी 2026 को गंज थाना क्षेत्र में प्रवेश अग्रवाल की कार से लाखों रुपये नकद, लैपटॉप, टैब, हार्डडिस्क और कार्ड से भरे बैग चोरी होने की घटना सामने आई। इसी दिन देवेन्द्र नगर इलाके में भी एक अन्य कारोबारी की कार का कांच तोड़कर नकदी से भरा बैग उड़ा लिया गया। दोनों मामलों में तरीका एक-सा होने से पुलिस को बाहरी अंतरराज्यीय गिरोह का शक हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, गंज और देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई। अलग-अलग 6 टीमों ने घटनास्थल से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और संभावित रूट्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों की लोकेशन झारखंड में मिली, जहां वे अगली वारदात की फिराक में थे।
पुलिस टीम ने रांची पहुंचकर गिरोह के 6 सदस्यों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर की दोनों चोरी की वारदातों के साथ-साथ देश के कई शहरों में इसी तरीके से चोरी करना कबूल किया। आरोपी खड़ी कारों में बैग देखकर कांच तोड़ते और सामान लेकर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने मामले में आरोपी किट्टू 55 वर्ष, ए विनोद कुमार 43 वर्ष, बाला मुरुगन 43 वर्ष, कुमरेशन डी. 60 वर्ष, भास्कर के. 55 वर्ष व रंगन ए. 56 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 01 लैपटॉप, 01 टैब, 25,000 नगद, 02 सोने के सिक्के व 02 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। वहीं कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

