WhatsApp पर 'कुबूल है' लिखकर निकाह करने वाले छात्र-छात्रा का चैट देखकर पुलिस भी हैरान, पढ़ें पूरी खबर...

Bihar News : मुजफ्फरपुर। मोबाइल पर तलाक की खबरें तो आपने सुनी होंगी, लेकिन अब व्हाट्सएप पर 'कुबूल है' लिखकर निकाह करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में इंटरमीडिएट के दो छात्र-छात्राओं ने व्हाट्सएप चैट पर तीन बार 'कुबूल है' लिखकर खुद को शादीशुदा मान लिया। इसके बाद लड़का अपनी प्रेमिका को अपनी पत्नी बताकर उसे साथ रहने की जिद पर अड़ गया है। मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों के परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी है।
Bihar News : उनका कहना है कि दोनों की पढ़ाई और भविष्य खराब हो रहा है। फिलहाल, दोनों के इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बेताब है। बता दें कि लड़का, जो पंकज मार्केट का निवासी है, ने दावा किया कि उसकी प्रेमिका ने व्हाट्सएप पर तीन बार 'कुबूल है' लिखकर उसे अपना पति मान लिया है। इसके बाद लड़की ने सिंदूर भी लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, जिसके कारण परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं। लड़के की बहन ने पुलिस से शिकायत की कि उसका भाई प्यार में इतना पागल हो चुका है कि उसने परिवार से दूरी बना ली है।
Bihar News : पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने लड़के के मोबाइल की जांच की, जिसमें लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और चैट मिले। फिलहाल, पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर रही है और शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है। पुलिस परिजनों की लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए रिश्ते बनाने और उसके परिणामों को लेकर सवाल खड़े करता है।