T20 world cup: भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलो या बाहर हो जाओ... ICC की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दो टूक
- Pradeep Sharma
- 19 Jan, 2026
T20 world cup: नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी टीम को भेजने से इनकार कर दिया है। उसने आईसीसी से गुहार लगाई है कि उसकी टीम के वेन्यू में बदलाव किया जाए।
T20 world cup: नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी टीम को भेजने से इनकार कर दिया है। उसने आईसीसी से गुहार लगाई है कि उसकी टीम के वेन्यू में बदलाव किया जाए। बीसीबी का कहना है कि भारत ने उसकी टीम के खिलाड़ियों को खतरा हो सकता है। वे वहां नहीं खेलना चाहते। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है।
T20 world cup: आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि आप टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेंगे या नहीं इसे लेकर 21 जनवरी तक अंतिम फैसला ले ले। इसका मतलब है कि आईसीसी ने बीसीबी को 21 जनवरी तक की समय सीमा दी है।
T20 world cup: बता दें कि शनिवार 17 जनवरी 2026 को आईसीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने ढाका में बीसीबी पदाधिकारियों से मुलाकात की। उसी मुलाकात के दौरान आईसीसी ने बीसीबी को डेडलाइन दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में टी20 वर्ल्ड कप ने खेलने के अपने रुख पर अड़ा रहा।
T20 world cup: रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी से कहा कि अगर बोर्ड 21 जनवरी तक बांग्लादेश की भागीदारी की पुष्टि नहीं करता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिप्लेसमेंट टीम का नाम देगा, जिसमें स्कॉटलैंड सबसे आगे है।
T20 world cup: आईसीसी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने के बीसीबी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। साथ ही बीसीबी को भरोसा दिलाया कि भारत में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा की चिंता की कोई बात नहीं है।
T20 world cup: आईसीसी ने अपना रुख साफ कर दिया है। अब गेंद बीसीबी के पाले में है। अगर बीसीबी टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है। आईसीसी की तरफ से उस पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

